BRICS Summit: PM Modi का Pak पर निशाना- आतंक का साथ देने वाले देशों का हो विरोध | वनइंडिया हिंदी

2020-11-17 1


Prime Minister Narendra Modi, during his address at the BRICS virtual summit on November 17, said terrorism is the "biggest problem in the world today," adding that countries that give protection to terrorists "are equally to be blamed and we jointly face this challenge.

पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स समूह के वर्चुअल शिखर सम्मेलन में भाग लिया. कोरोना के चलते ब्रिक्स सम्मेलन वर्चुअल हुआ. रूस के प्रधानमंत्री ब्लादिमीर पुतिन इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी इस सम्मेलन में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी वैक्सीन उत्पादन और डिलीवरी क्षमता भी इस तरह मानवता के हित में काम आएगी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स देशों के सामने आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया.
#BricsSummit #PMNarendraModi #OneindiaHindi

Videos similaires